ब्रह्मदेव बाबा मेला : दंगल में अन्नू कानपुर ने जय सिंह जालौन को धूल चटाई
हमीरपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरखेरा के ब्रह्मदेव मेले में गुरुवार को आयोजित विशाल दंगल में नामीगिरामी पहलवानों के मध्य रोमांचक कुश्तियां हुई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बिरखेरा
अन्नू कानपुर ने जय सिंह जालौन को पटका


हमीरपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरखेरा के ब्रह्मदेव मेले में गुरुवार को आयोजित विशाल दंगल में नामीगिरामी पहलवानों के मध्य रोमांचक कुश्तियां हुई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बिरखेरा प्रधान अशोक कुमार यादव ने ब्रह्मदेव बाबा मेले में विशाल दंगल का आयोजन कराया।

इस मौके पर आयोजित विशाल दंगल में श्याम बांदा ने जयसिंह जालौन को हराया। महिला पहलवान अन्नू कानपुर ने जय सिंह जालौन को जोरदार पटकनी दी। कुलदीप टेढा ने लालमन फतेहपुर को हराया। आशीष मुंडेरा, मोहित तिलसरस, कल्लू इंगोहटा, कुलदीप टेढा, श्याम बांदा, अतर सिंह हमीरपुर, विनय धौहल, राधेश्याम मिरगहनी, अन्नू कानपुर, नैना लखनऊ, कल्लू इंगोहटा, लालमन फतेहपुर के मध्य हुई कुश्तियां बराबरी पर छूट गईं। रेफरी की भूमिका रामकिशुन नन्ना सुमेरपुर, सूरजपाल सिंह तिलसरस ने निभाई। संचालन सुरेश यादव दपसौरा एवं वीरेंद्र पहलवान टेढ़ा ने किया।

दंगल के आयोजक अशोक कुमार यादव, अजय उर्फ कल्लू यादव, बदलू फौजी, रमाशंकर यादव, अजय पाल साहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, अनुज गुप्ता, राजेश सविता, रामदत्त यादव, सिद्ध गोपाल यादव, अरुण सिंह यादव, वेद प्रकाश वर्मा, नोखे लाल यादव, रामेश्वर निषाद, जयराम यादव आदि सैकड़ाें लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा