Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। अधिवक्ता संघ कुरुद एवं भखारा ने बुधवार को तहसील कार्यालय भखारा में राजस्व न्यायालय में व्याप्त अव्यवस्था और अनियमितताओं के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन के लिए राजस्व न्यायालयीन कार्यवाही के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इसके तहत अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने तहसील कार्यालय भखारा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बताया गया है कि राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। इन मुद्दों को कई बार अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन सुधार की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक तहसील स्तर पर अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं का समाधान नहीं होता, तब तक संघ के सदस्य किसी भी राजस्व न्यायालयीन प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।
बैठक में कुरुद अधिवक्ता संघ के संरक्षक एलपी गोस्वामी, अध्यक्ष रमेश पांडेय, उपाध्यक्ष नरेश डिंगरे, सचिव यशवंत साहू, सह सचिव श्याम शंकर चंद्राकर, महेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, हेमन्त निर्मलकर, एनेन्द्र साहू, जितेंद्र तेलासी, अश्वनी चंद्राकर, एकनाथ साहू, तोरण साहू, हेमन्त साहू, आरके लहरी, धामु साहू, बलदाऊ राम साहू, शेखर दास मानिकपुर, देवीलाल, विशेष्वर साहू, ओमेश तेलासी, मगेंद्र साहू, यश यादव, खेमन निर्मलकर, गणपत साहू, इंदु तेलासी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा