Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 20 नवंबर (हि.स.)। अखण्ड आर्यावर्त त्रिदंडी महासभा ने 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में शौर्य दिवस मनाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुर्सी रोड स्तिथ कार्यालय में गुरुवार काे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी।
उन्हाेंने बताया कि कार्यकर्ता इस दिन देहरी पूजन व जलाभिषेक कर शौर्य दिवस मनाएंगे। इसके लिए सभी इकाइयों को अधिकतम संख्या में मथुरा पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। त्रिवेदी ने कहा कि 5 दिसंबर से ही विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का मथुरा पहुंचना शुरू हो जाएगा। 6 दिसंबर की सुबह नौ बजे सभी कार्यकर्ता श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करेंगे।
शौर्य दिवस की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमौलि शुक्ला ने संगठन की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्षों और महामंत्रियों की बैठक बुलाकर आयोजन की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की। संगठन ने हिन्दू जनमानस से भी शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam