Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया, 20 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के हरिपुर सरकार भवन के निकट चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सीएसपी चलाने वाले संचालक से हथियार के बल पर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 25 हजार रूपये नगद समेत बैग लूट लिया।
बैग में लैपटॉप, बैंक से संबंधित कागजात,मोबाइल आदि था। मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या दो निवासी 38 वर्षीय सैयद अहमद पिता स्व. वली अहमद ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात तीनों अपराधियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है।
घटना बुधवार रात की है जब सीएसपी संचालक केंद्र को बंद कर बाइक से वापस लौट रहा था।लौटने के क्रम में हरिपुर चौक रानीगंज रोड मंदिर के निकट पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने धक्का देकर नीचे गिराते हुए हथियार के बल पर उनके साथ लूटपाट की। तीनों बदमाशों ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट भी की और घटना को अंजाम देने के बाद फारबिसगंज की ओर निकल पड़े। तीनों बदमाश नवयुवक थे और स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे। मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर