Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर राजबाड़ी रोड स्थित राजमाता कॉलोनी में बुधवार देर रात एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका की पहचान दीपाली दां (30) के रूप में हुई है। मृतका के पति का नाम तापस कुमार दां है।
परिवार के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते थे। बीती रात भी दोनों के बीच कहा-सुनी हुई, इसके बाद दीपाली कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। परिवार ने इसे सामान्य समझा, क्योंकि वह पहले भी गुस्से में ऐसे ही दरवाजा बंद कर सो जाती थीं।
लेकिन देर रात तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों को शक हुआ। जब दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो दीपाली साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटकी मिलीं। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
चौकीदार छोटेलाल पासवान ने बताया कि थाना से उन्हें पोस्टमार्टम करने के लिए निर्देश मिला था। उन्होंने कहा कि महिला ने साड़ी के फंदे से खुदकुशी कर ली हैै।
वहीं मृतका के चचेरे भाई कृष्णा ने बताया कि रात में उन्हें फोन पर खबर मिली। उसने बताया कि उसकी बहन की शादी 12 साल पहले हुई थी। पति-पत्नी के बीच पहले भी झगड़े होते रहते थे, लेकिन ऐसा कदम उठा लेंगी कभी सोचा नहीं था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा