कोरबा में चलती ई-रिक्शा में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, परिजन बोले-नहीं पहुंची एम्बुलेंस
कोरबा, 20 नवम्बर (हि.स.)I कोरबा में आज गुरूवार को एक गर्भवती महिला ने चलती ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर महिला को ई-रिक्शा से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने रास्ते में नवजात को जन्म दिया। अस्पत
कोरबा में चलती ई-रिक्शा में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, परिजन बोले-नहीं पहुंची एम्बुलेंस, मितानिन छोड़कर भागी


कोरबा, 20 नवम्बर (हि.स.)I कोरबा में आज गुरूवार को एक गर्भवती महिला ने चलती ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर महिला को ई-रिक्शा से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने रास्ते में नवजात को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।

परिजनों का आरोप है कि एम्बुलेंस (महतारी एक्सप्रेस- 102) को कॉल किया। लेकिन गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। लेबर पेन भी बढ़ने लगा। ऐसे में महिला को ई-रिक्शा से लेकर पहुंचे। मितानिन पर भी लापरवाही का आरोप है। स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी