Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोंडागांव, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद जारी है, 19 नवंबर तक जिले के 67 उपार्जन केंद्रों में से 26 केंद्रों पर कुल 12,369 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। किसान अपना धान बेचने के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा समितियों के माध्यम से भी टोकन जारी किए जा रहे हैं।
जिला खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि आज गुरूवार तक की स्थिति में बहीगांव समिति में सर्वाधिक 1755 क्विंटल धान की खरीद हुई है। इसके बाद मुलमुला समिति में 1640 क्विंटल, गम्हरी समिति में 1638 क्विंटल और बफना समिति में 1092 क्विंटल धान खरीदा गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले के पंजीकृत किसानों के लिए रकबे के आधार पर टोकन की व्यवस्था की गई है। दो एकड़ तक के रकबे वाले किसानों को एक टोकन, दो से दस एकड़ के लिए दो टोकन और दस एकड़ से अधिक रकबे वाले किसानों को तीन टोकन जारी किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे