Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंपावत, 20 नवंबर (हि.स.)। जनपद चम्पावत में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 240 क्वार्टर मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की बरामद की है।
यह कार्रवाई चौकी बाराकोट, थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा बर्दाखान-बाराकोट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध अल्टो कार को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर वाहन से पाँच पेटियों में भरी अवैध शराब मिली। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान बाराकोट के ग्राम मटियाल रेघाव निवासी 28 वर्षीय पंकज सिंह अधिकारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना लोहाघाट में अवैध शराब परिवहन से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई को चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरीश प्रसाद के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जिसमें एएसआई नवीन भट्ट, मोहन जुकरिया, अशोक वर्मा और गौरव दुर्गापाल शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में अवैध शराब तस्करी और नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान सख्ती से जारी रहेगा। उन्होंने ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाने की बात दोहराई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी