Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के करीब ग्राम बाबू सेमरा में स्थित एमआरएफ सेंटर में बीती रात 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हर तरफ धुआं ही धुआं छा गया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम माैके पर पंहुचकर आग बुझाने में लगी रही, आग को आज गुरूवार सुबह तक बुझाया जाता रहा ।
बाबू सेमरा में स्थित प्लास्टिक गोदाम एमआरएफ में बुधवार की बीती रात 12 बजे अचानक से आग लग गया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है,।आग के लगते ही तेजी से फैल गई। घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को जैसे ही लगी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। रात 12 बजे से आज गुरूवार सुबह तक आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे