Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 20 नवंबर (हि.स.)। उचाना खंड के गांव काकड़ौद में दहेज उत्पीडऩ से आहत महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे लटकते मिली।
घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव काकडौद निवासी प्रदीप की 25 वर्षीय पत्नी पूजा का शव बुधवार देर शाम को अपने कमरे में संदिग्ध हालात के चलते फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतका का मायका पक्ष तथा उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले शव का पोस्टमार्टम के लिए नरवाना नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
मृतक के भाई गांव मुकलान निवासी नितिश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी 21 दिसंबर 2021 को गांव काकड़ोद निवासी प्रदीप के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही ससुरालीजन पूजा को दहेज को लेकर परेशान करते थे। पूजा ने वैवाहिक जीवन में दस माह पहले एक लड़के को जन्म दिया था। बावजूद इसके दहेज का लेकर पूजा का उत्पीडऩ जारी रखा। नितीश ने आरोप लगाया कि दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उसकी बहन की योजनाबद तरीके से हत्या कर शव का फांसी के फंदे पर लटकाया है। गुरूवार को जानकारी देते हुए उचाना थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई नितिश की शिकायत पर पति प्रदीप, सास मीना, ससुर राजेद्र, ननंद पूनम, देवर राहुल के खिलाफ दहेज हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा