Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 20 नवंबर (हि.स.)। झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त के०डी० सिंह गौर ने गुरुवार को जनपद उरई का आकस्मिक दौरा किया। जनपद की छिरिया चौकी के सामने झांसी और उरई की प्रवर्तन टीमों के साथ उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र के०डी० सिंह गौर के नेतृत्व में बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान कुल 75 वाहन चालकों के चालान किए गए।
उन्हाेंने बताया कि परिक्षेत्र झांसी के सभी 07 जनपदों में उनके निर्देश पर सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसमें राजेश कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उरई तथा हेमचंद गौतम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन झांसी अपने प्रवर्तन दलों के साथ मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा