Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


महोबा, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है । खेल खेल में 6 साल के मासूम की पानी से भरे टैंक में डूबने से मौत हो गई है। इकलौते बेटे की मौत से माता पिता बदहवाश हैं।
जिले के कबरई कस्बा के इंद्रा नगर का राम जी पुत्र वरुण (6 साल) अपने दरवाजे पर खेल रहा था। जहां अचानक खेलते खेलते मासूम गायब हो गया। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न लगने पर पुलिस को सूचना दी। जहां संदेह होने पर घर के पास बने टैंक में देखने पर मासूम पानी में उतराता मिला। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
कबरई थाना प्रभारी सतवेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार पानी से भरा टैंक खुला पड़ा था, जिसमें डूबकर बच्चे की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में खेल खेल में टैंक में गिरने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी