Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के जरिये कार्रवाई करते हुए चार हजार से ज्यादा आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजा है। यही नहीं, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के आरोपितों को भी पुलिस ने दबोचा है।पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पिछले 14 दिनों से जारी विशेष अभियान अंतर्गत अब तक 4071 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 18 नवंबर को ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत 106 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यही नहीं, विभिन्न मामलों में संलिप्त 217 अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध अपराध में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी का आंकड़ा 874 पर पहुंच गया है, जबकि अन्य मामलों में गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 3197 हो गई है।एससीबी आईजी राकेश आर्य ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 मामले दर्ज किए गए और 39 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। हत्या के प्रयास (अटेम्प्ट टू मर्डर) के 18 मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 29 आरोपितों को दबोचा है, जबकि हत्या जैसे जघन्य अपराध के 6 मामलों में 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया गया है।झज्जर पुलिस ने सर्वाधिक 13 मामलों में 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने भी 9 मामलों में 11 आरोपितों को और जींद पुलिस ने 4 मामलों में 9 आरोपितों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।पुलिस ने चार्जशीट और हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया में तेजी दिखाते हुए एक ही दिन में 77 नई हिस्ट्रीशीट (पर्सनल फाइल) खोली हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा