Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 20 नवंबर (हि.स.)। 25वें झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पलामू समाहरणालय परिसर में हर दिन रक्तदान किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से गुरूवार को 6 कर्मियों सहित 11 ने रक्तदान किया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने रक्तदान करने वाले कर्मियों का उत्साह बढाया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान करके किसी को नई जिंदगी दी जा सकती है। रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने समाहरणालय के अन्य कर्मियों से भी रक्तदान करने की अपील की, ताकि रक्त की कमी को दूर किया जाए। जरूरत पड़ने पर किसी की जान न जाए।
आपूर्ति विभाग की ओर से ओएस सुधीर कुमार, प्रधान सहायक भीम दयाल रमन, कंप्यूटर ऑपरेटर अक्षय कुमार पांडे, अमित कुमार, गोदाम ऑपरेटर देवेन्द्र कुमार, तरहसी मंझौली के पीडीएस डीलर अनूप कुमार, चैनपुर-शाहपुर के डीलर मो. शाहबाज ने ब्लड डोनेट किया। इसी तरह अन्य पांच कर्मियों ने भी रक्तदान किया। इनमें महिलाकर्मी भी शामिल हैं।
एमएमसीएच के ब्लड बैंक से आए कर्मियों ने रक्त संग्रह किया। जिनके शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा 11 से उपर थी, उनका रक्त लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार