Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुतात्मा दिवस के अवसर पर रविवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा सिविल मेहताब अस्पताल नरसिंहगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बजरंगदल के कार्यकर्ता सहित समाजजनों के सहयोग से 86 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीराम दरबार की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप प्रांत प्रचार सहप्रमुख कपिल शर्मा ने कहा कि आज के ही दिन 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कारसेवा करने गए रामभक्त कारसेवकों पर मुलायमसिंह सरकार के द्वारा गोलियां चलावाई गई थी, जिसमें दो कोठारी बंधुओं सहित 200 से अधिक कारसेवक बलिदान हो गए थे, उन्हीं की स्मृति में बजरंगदल द्वारा हर वर्ष श्रद्वांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर का उद्देश्य है कि किसी मनुष्य की मृत्यु रक्त के अभाव में न हो।
शिविर में बजरंगदल कार्यकर्ताओं सहित समाजजनों के सहयोग से 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री भानूसिंह राजपूत, विभाग मंत्री अशोक गुप्ता, विभाग संयोजक राजू मीणा, जिला अध्यक्ष मोहन सोलंकी, जिला मंत्री हर्ष तोमर, जिला संयोजक रामनिवास मीणा, जिला सत्संग प्रमुख तेजसिंह सोलंकी, प्रखंड अध्यक्ष शिरिष उपाध्याय सहित जिले व प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बजरंगदल प्रखंड संयोजक राहुल धनगर के द्वारा पदाधिकारी सहित बजरंगल दल के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक