पंजाब पुलिस ने दी सफाई, विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई अखबारी गाड़ियों की जांच
पंजाब पुलिस ने दी सफाई, विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई अखबारी गाड़ियों की जांच


चंडीगढ़, 02 नवंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने बीती रात अखबारों की ढुलाई करने वाली गाड़ियों की जांच को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई। वाहनों की जांच के कारण रविवार को पंजाब के अधिकतर शहरों में अखबार समय पर नहीं पहुंचे।

रविवार शाम को पंजाब पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान ढोने वाले वाहनों, विशेषकर वाणिज्यिक वाहनों की जांच की गई। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में चयनित स्थानों पर गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में वाहनों की जांच की गई, ताकि आम लोगों को किसी असुविधा के बिना सुचारू रूप से जांच प्रक्रिया पूरी की जा सके। प्रवक्ता ने आगे कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जहां पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई ड्रोन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से नशीले पदार्थों, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी कर उन्हें वाहनों के ज़रिए आगे पहुंचाकर भारत के खिलाफ ‘प्रॉक्सी वॉर’ छेडऩे की कोशिशें कर रही है। देश-विरोधी ताकतें भारत में अशांति फैलाने के नए-नए तरीके ईजाद कर रही हैं और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी गतिविधियों में तेजी आई है।

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की पुलिस अपने नागरिकों और कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह सजग है और भली-भांति जानती है कि सामान्य सुरक्षा उपाय ऐसे तरीके से किए जाने चाहिए जिससे लोगों को न्यूनतम असुविधा हो। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में अख़बार ले जाने वाले वाहनों की जांच के कारण अख़बारों की डिलीवरी में थोड़ी देरी हुई। पंजाब पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि सुरक्षा जांच के दौरान विशेषकर वाहनों की जांच के समय आम लोगों को न्यूनतम असुविधा हो। साथ ही मौजूदा सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए पंजाब में एक सक्रिय और मज़बूत आंतरिक सुरक्षा ग्रिड की आवश्यकता को नजऱअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा