Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (हि. स.)। जिले के नरायनगढ़ थाना क्षेत्र के रणबनिया ग्राम में रविवार दोपहर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनिल सिंह (35) के रूप में की गई है।
पुलिस एवं परिजन सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर सुनिल सिंह अपने एक परिचित के साथ घर के पास स्थित एक तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरे थे। कमल तोड़ने के बाद उनका साथी बाहर आ गया, लेकिन सुनिल पानी से बाहर नहीं निकले। जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला, तो साथियों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की और उनका अचेत शरीर बाहर निकाला। उन्हें मकरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर नरायनगढ़ थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर फैल गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता