राजगढ़ः घर से गायब नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया सकुशल दस्तयाब
बालिका को पुलिस ने किया सकुशल दस्तयाब


राजगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले बिना बताए घर से गायब हुई नाबालिग बालिका को रेलवे स्टेशन ब्यावरा से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।

थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने रविवार को बताया कि 30 अक्टूबर को 15 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ब्यावरा रेलवे स्टेशन से बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। बताया गया है कि बालिका कक्षा 7 वी की छात्रा है, जो मां की डांट से नाराज होकर बिना बताए चली गई थी। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई सुभाष द्विवेदी, पूजा राठौर, प्रआर.राधेश्याम दुगारिया, हेमराज यादव, आर.जयप्रकाश, परमेश्वरदास, पीयूष गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक