महिला और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के बीच बैठक में गाली-गलौज, अधिकारी बिना चर्चा लौटे
बैठक के दौरान


हरिद्वार, 2 नवंबर (हि.स.)। लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र के बाक्करपुर गांव में जलभराव की समस्या पर चर्चा के लिए बुलाई गई पंचायत बैठक की शुरुआत में ही हंगामा मच गया। बैठक के दौरान एक महिला और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के बीच आपसी लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई, जो गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। स्थिति बिगड़ने पर मौजूद अधिकारी बिना चर्चा किए ही वापस लौट गए।

जानकारी के अनुसार, गांव में पिछले दो महीने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। शिकायतों के बाद शनिवार दोपहर पंचायत घर में सहायक खंड विकास अधिकारी (एडीओ) पवन सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। ग्राम प्रधान प्रतिभा देवी की ओर से उनके प्रतिनिधि महावीर सिंह बैठक में शामिल हुए थे।

बैठक शुरू होते ही गांव की एक महिला ने प्रधान प्रतिनिधि से किसी कार्य के लिए दिए गए पैसों की रसीद मांगी। रसीद न मिलने पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।

विवाद के बाद अधिकारी बैठक किए बिना लौट गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महावीर सिंह ने बताया कि विवाद एलआईसी पॉलिसी की किश्तों को लेकर हुआ, जिसमें गलतफहमी के चलते महिला ने अभद्र व्यवहार किया। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है।

एडीओ पवन सैनी ने कहा कि बैठक रास्ते की समस्या पर रखी गई थी, लेकिन विवाद के कारण चर्चा नहीं हो सकी। जल्द ही गांव की समस्या का समाधान कराया जाएगा। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला