Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 2 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के मुद्दे को लेकर सोमवार को नया धमाका करने वाले हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता का आयोजन किया है, जिसमें वे सबूतों के साथ नया खुलासा करने वाले हैं।
उद्धव पहले दावा कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है। महायुति सरकार वोट चोरी के बल पर सत्ता में आई है। उनका कहना है कि मतदाता सूचियों में अनियमितताओं के खिलाफ कोर्ट जाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए उन्हें महाविकास आघाड़ी और मनसे का मजबूत समर्थन मिलेगा। निकाय चुनावों की बढ़ रही हलचलों के बीच ने उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की शिवसेना भवन में बैठक बुलाई थी। इसमें मुंबई के विभाग प्रमुखों, उप-विभाग प्रमुखों और विधायकों को बुलाया गया था. उद्धव ने पर्टी पदाधिकारियों को हर इमारतों और चालों में वोटर लिस्ट की प्रति लगाने का आदेश दिया है।
उद्धव ने कहा कि 6 नवंबर को वोटर लिस्ट प्रकाशित होने वाली है। पदाधिकारी वोटर लिस्ट पर कड़ी नज़र रखें। मतदाता सूचियों की प्रति सभी इमारतों और चालों में लगाई जाए ताकि लोग जांच सकें कि उनका नाम है या नहीं. यदि फर्जी वोटर है, तो लोग पदाधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की जांच कर यह सुनिश्चित करने का आदेश पदाधिकारियों को दिया है कि पते पर सही वोटर हैं या नहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार