स्वरूपरानी चिकित्सालय में दो जटिल हृदय सर्जरी सफल, प्रयागराज के युवाओं को मिली नई ज़िंदगी
एसआरएन में जटिल सर्जरी करने वाले चिकित्सकों की टीम का छाया चित्र


प्रयागराज,02 नवम्बर(हि.स.)। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी विभाग में अभी हाल ही हृदय रोग से पीड़ित दो युवकों की जटिल सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। दोनों युवक जन्मजात हृदय दोष एसडी और वीएसडी की गंभीर समस्या से पीड़ित थे। हालांकि सर्जरी के बाद दोनों युवाओं को नई जिंदगी मिली है। यह जानकारी रविवार को सर्जरी करने वाली टीम प्रभारी डॉ अभिषेक सचदेवा ने दी।

डॉ. सचदेवा ने बताया कि यह सर्जरी अत्यंत जटिल थीं, परंतु टीमवर्क, आधुनिक तकनीक और चिकित्सालय की सुविधाओं के कारण परिणाम अत्यंत संतोषजनक रहे। उन्होंने कहा कि स्वरूप रानी चिकित्सालय में इस प्रकार की उन्नत हृदय सर्जरी का सफल निष्पादन यह दर्शाता है कि प्रयागराज जैसे शहर में भी अब विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

एसआरएन अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवकों की सर्जरी डॉ. अभिषेक सचदेवा के नेतृत्व में डॉ. मोहम्मद शाहिद और डॉ. निकेश मिश्रा की टीम द्वारा की गईं। इस अवसर पर डिवाइस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें नवीनतम हृदय उपकरणों की सहायता से अत्यंत सावधानीपूर्वक शल्य क्रियाएँ संपन्न की गईं। दोनों ही मरीजों को ऑपरेशन के बाद तीव्र सुधार हुआ और उन्हें सफल उपचार के पश्चात चिकित्सालय से स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल