जुबिन गर्ग स्मृति स्थल पर चोरी का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार
जुबीन


गुवाहाटी, 02 नवम्बर (हि.स.)। जुबिन गर्ग स्मृति स्थल पर उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने श्रद्धांजलि स्वरूप रखे गए दान को चुराने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपित को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान अनुवार हुसैन, निवासी बोको धूपधारा के रूप में हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया कि कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर ऐसी चोरी की घटना हुई थी।

सोनापुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपित अनुवार हुसैन को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जुबिन गर्ग के प्रशंसकों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से स्मृति स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश