पन्‍ना: कार से एक लाख की अवैध शराब जब्‍त, तीन आरोपितों को भेजा जेल
पन्‍ना: कार से एक लाख की अवैध शराब जब्‍त, तीन आरोपितों को भेजा जेल


पन्‍ना, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाहियाँ की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण कार्यवाही में तीन रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब सहित एक कार जब्‍त की गई है।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की होण्डा आई-10 कार सतना तरफ से आ रही कार में अवैध शराब परिवहन की जा रही है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जंगल ढावा के पहले आम रोड पर उक्त कार को रोककर चेक किया गया। वाहन में सवार 03 व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा उनके नाम पता पूँछकर तलाशी ली गई जो कार में 20 कार्टून पाये गये, जिनमें कुल 992 क्वार्टर (कुल मात्रा करीब 178.56 लीटर) कीमती करीब 01 लाख रूपये की अंग्रेजी ‘गोवा’ एवं देशी मदिरा (प्लेन व मसाला) की अवैध शराब होना पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा शराब के संबंध में आरोपियों से पूँछताछ किये जाने पर आरोपियों लकी उर्फ संतोष कोंदर पुत्र परमलाल कोंदर, (24), निवासी माया डीलक्स के सामने, आगरा मोहल्ला, पन्ना, दीपक कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा, (36), निवासी बेनीसागर मोहल्ला, पन्ना, रामप्रकाश उर्फ रंगा पुत्र अच्छेलाल सेन, (35), निवासी मेनका टाकीज के पीछे, पन्ना द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध शराब अबरार अली निवासी कुंजवन रोड गहरा तथा शमशेर खान निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना के कहने पर नागौद क्षेत्र से लेकर आये हैं जो कि दोनों फरार बताये गये हैं।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब सहित परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में अपराध, धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे