Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शाजापुर, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के बेरछा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) भंवर सिंह का रिश्वत मांगते हुए वीडियो रविवार को सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटे बाद शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने तत्काल प्रभाव से एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है।
वीडियो में एएसआई भंवर सिंह एक गंभीर मामले में फरियादी से पैसों की मांग करते नजर आ रहे हैं। वह वीडियो में यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि “मैं बोल दिया हूं, आप सीधे साहब से जाकर बात कर सकते हैं। जो आदेश मुझे मिला है, वह बता चुका हूं। देखो यह गंभीर प्रकृति के मामले हैं, इसमें एडीपीओ लेता है, वहां वाला लेता है, दुनिया में बांटना पड़ता है।
गंभीर मामलों में पुलिस इसलिए पैसा लेती है क्योंकि सबको देना पड़ता है, एसपी भी लेते हैं।
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। वीडियो की सत्यता जांच के दायरे में शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एएसआई भंवर सिंह को लाइन अटैच किया गया है।
वहीं मामले में बेरछा थाना प्रभारी भरत किरार का कहना है कि वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है और इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। एएसआई भंवर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने
हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर