Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- रंग बिरंगी रोशनी से कुबेरेश्वरधाम सराबोर, हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
सीहोर, 02 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर हर साल की तरह इस साल भी आगामी 4 नवंबर को होने वाले भव्य हरि-हर मिलन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई है। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में होने वाले महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। विठलेश सेवा समिति के द्वारा यहां पर प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी का वितरण किया जाता है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने रविवार को कहा कि हरि-हर मिलन सबसे पुरानी परंपराओं में से एक है, पौराणिक कथाओं के अनुसार यह माना जाता है कि हरि मतलब भगवान विष्णु और हर मतलब भगवान महादेव का मिलन होता है।
दरअसल, रविवार की शाम को हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम पर होने वाली बाबा की आरती में पहुंचे। इस मौके पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहाकि भक्ति पूरी सादगी और पवित्रता के साथ करना चाहिए। सत्संग और विवेक ही जीवन को सही दिशा देते हैं, निर्मल और पवित्र बनाते हैं और विकारों पर विजय पाने में मदद करते हैं। ये जीवन को सही मार्गदर्शन देते हैं, अच्छे और बुरे के बीच अंतर करने की क्षमता प्रदान करते हैं और सफलता के लिए एक सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। जन्म जन्मांतर के पुण्यों का जब उदय होता तब जीव को सत्संग की प्राप्ति होती है। उसी सत्संग से जीवन के विवेक का उदय होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर