Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 2 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के प्रदेश सचिव पवन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर संघ शासित प्रदेश के अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह से पहले हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
अपने संदेश में पवन शर्मा ने सत शर्मा के समर्पण और सेवा की उल्लेखनीय यात्रा की सराहना की और उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में वर्णित किया जिन्होंने प्रतिबद्धता, अनुशासन और जनसेवा के मूल्यों को निरंतर कायम रखा है। उन्होंने कहा कि सत शर्मा का राज्यसभा में पहुँचना न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए गौरव का क्षण भी है।
पवन शर्मा ने कहा, सत शर्मा जी का राज्यसभा में शामिल होना उनके वर्षों के अथक परिश्रम, संगठनात्मक नेतृत्व और जन कल्याण के प्रति अटूट समर्पण के लिए पार्टी की गहरी सराहना को दर्शाता है। उच्च सदन में उनकी उपस्थिति जम्मू-कश्मीर की आवाज़ को और मज़बूत करेगी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समावेशी विकास के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि जमीनी स्तर से लेकर सार्वजनिक जीवन के सर्वोच्च पदों तक सत शर्मा का उत्थान हर उस कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है जो निस्वार्थ सेवा और भाजपा की विचारधारा में अटूट विश्वास रखता है।
पवन शर्मा ने उनके सफल और सार्थक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं और विश्वास व्यक्त किया कि सत शर्मा उसी समर्पण और विनम्रता के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे जिसने उनकी शानदार राजनीतिक यात्रा को परिभाषित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता