बिना रॉयल्टी मौरंग ढोते 68 ओवरलोड ट्रक सीज
बिना रॉयल्टी मौरंग ढोते ओवरलोड ट्रक सीज़


एसडीएम की अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई

हमीरपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ तहसील क्षेत्र में रविवार को अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर नकेल कसते हुए एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने चेकिंग अभियान चलाकर बिना रॉयल्टी स्लिप के मौरंग ले जा रहे ओवरलोड 68 ट्रकों को सीज़ करा दिया। सभी वाहनों को थाने में खड़ा कराकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी हमीरपुर डॉ घनश्याम मीणा के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत राजस्व व पुलिस टीम के साथ एसडीएम स्वयं सड़क पर उतरे और अलग-अलग स्थानों पर मौरंग ले जाने वाले वाहनों की रैंडम जांच की। इस दौरान जिन ट्रकों के पास वैध रॉयल्टी पर्ची नहीं मिली या भार निर्धारित मानक से अधिक मौरंग पाया गया, उन्हें मौके पर रोका गया और थाने भिजवाया गया। अधिकारियों ने वाहन स्वामियों व चालकों से दस्तावेज़ तलब कर चालान, पंजीयन, फिटनेस और रॉयल्टी संबंधित काग़ज़ों की गहन पड़ताल की।

एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग और बिना रॉयल्टी परिवहन बर्दाश्त नहीं होगा। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खनन एवं परिवहन से जुड़े सभी हितधारकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वैध रॉयल्टी, परमिट और निर्धारित भार सीमा के बिना कोई भी वाहन सड़क पर न उतारे, अन्यथा कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा