जबलपुर : किसान को समय पर एमएसपी, खाद, बिजली व पानी मिलना मौलिक अधिकार है : साईं रेड्डी
किसान को समय पर एमएसपी, खाद, बिजली व पानी मिलना मौलिक अधिकार है- साईं रेड्डी


जबलपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। किसान को समय पर एमएसपी, खाद, बिजली व पानी मिलना उसका मौलिक अधिकार है और इन व्यवस्थाओं को तय करने में जिनकी भूमिका है उनकी जिम्मेदारी है कि किसान को उसकी खेती करने की मौलिक आवश्यकताएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

यह बात भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष के साईं रेड्डी ने रविवार को अपने जबलपुर अल्प प्रवास के दौरान किसानों के बीच कही। श्री रेड्डी ने कहा कि देश भर में केंद्र व राज्य सरकारों को समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है जिससे किसानों व कृषि के हित सुरक्षित हो सकें। किसान हित भारतीय किसान संघ की जिम्मेदारी है और इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन किसी भी सरकार के खिलाफ करना पड़ेगा तो किसान संघ तैयार है।

रेड्डी ने असमय बारिश से प्रभावित धान के खेतों का निरीक्षण किया और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। प्रवास के दौरान तीनों तहसील पाटन, शहपुरा व पनागर के गांव गांव किसान संघ के अध्यक्ष का भव्य स्वागत व गौ पूजन कार्यक्रम किया गया। साथ ही किसान संघ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवत पटेल के निवास जाकर सौजन्य भेंट की और पाटन के मेढ़ी गांव जाकर पचौरी परिवार में शोक संवेदना व्यक्त की।

किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साईं रेड्डी के जबलपुर प्रवास से प्रशासनिक व खुफिया एजेंसीयां अलर्ट पर रही। केंद्रीय इंटेलीजेंस का तंत्र रेड्डी के प्रवास के पल पल की जानकारियां एकत्रित कर रहा था। किसान संघ के अध्यक्ष के प्रवास से यह तो साफ है कि किसान संघ कोई बड़ी तैयारी प्रदेश में कर रहा है।

किसान संघ के अध्यक्ष रेड्डी ने बरोदा व नूनिया कला ग्राम समिति में किसानों से संवाद कार्यक्रम में पंच परिवर्तन का विषय रखते हुए कहा कि ग्राम, परिवार व समाज को सशक्त बनाने के लिए सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी को अपनाने की आवश्यकता है। ग्राम के सशक्त बने बिना देश मजबूत नहीं बन सकता है इसलिए गांव व किसान के विकास की दिशा में कदम बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

अध्यक्ष रेड्डी ने स्वयं किसानों के बीच गांव पहुंचकर जता दिया कि ग्राम समिति ही किसान संघ की शक्ति का आधार है। किसानों से संवाद कर उन्होंने किसानों की समस्या चाहे वह पराली हो या एमएसपी या फिर खाद, बीज, बिजली या फिर भूमि अधिग्रहण, लैंड पुलिंग सभी पर खुलकर बात की और किसानों की राय व सुझाव जाने।

नूनिया कला ग्राम समिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम में रेड्डी ने काजू का पौधा रोपित कर सभी ग्रामवासियों को पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। किसान की हर खेत की मेड़ पर पेड़ रोपित करने की बात कही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक