गुवाहाटी के बोरागांव में लगी आग से चार ट्रक जलकर राख
गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान


गुवाहाटी, 02 नवम्बर (हि.स.)। गुवाहाटी के पश्चिम बोरागांव क्षेत्र स्थित शर्मा पार्किंग में भीषण आग में चार ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गए।

पुलिस ने रविवार काे बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण पास में रखे बिटुमिन केमिकल से होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस और प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश