Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


इंदौर, 02 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा ने रविवार को इंदौर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा निर्मित किए जा रहे दो फ्लायओवरों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एमआर-10 स्थित बेस्ट प्राइज के सामने और अर्जुन बड़ोद क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लायओवर के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर रोशन राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बताया गया कि वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु दो मिस्ट टावर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार और भी मिस्ट टावर स्थापित किए जाएंगे, जिससे वायु गुणवत्ता बेहतर बनी रहे और प्रदूषण नियंत्रित हो सके। बताया गया कि दोनों निर्माणाधीन फ्लायओवरों की सर्विस रोड पर डामरीकरण का कार्य पूरा हो गया है, जिससे यातायात अब और अधिक सुलभ हो गया है। कलेक्टर ने अर्जुन बड़ोद क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए और निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष बल दिया।
सफाई व्यवस्था, उद्यान विकास एवं नागरिक सुविधाओं को लेकर निगमायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देशवहीं, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था एवं उद्यान विकास कार्यों के क्रम में झोन क्रमांक 7 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संजय चौधरी, अपर आयुक्त होहित सिसोनिया, जोनल अधिकारी सुनील जादौन, स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त यादव द्वारा सर्वप्रथम स्कीम नंबर 78 स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मंडी परिसर की सफाई व्यवस्था का अवलोकन करते हुए एनजीओ के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि मंडी में संचालित दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाए जाएं तथा व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने मंडी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु मंडी एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय स्तर पर सफाई कार्य करवाने के लिए लेबर रखनें के निर्देश दिए, जिससे नियमित सफाई सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) एवं कचरा संग्रहण वाहन के समय पर कचरा देने संबंधी निर्देश भी दिए गए।
इसके पश्चात आयुक्त ने स्कीम नंबर 78 पार्ट-2, पिंक सिटी स्थित उद्यान का निरीक्षण किया। उद्यान में किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सभी उद्यानों में नियमित सफाई व्यवस्था के लिए लेबर फिक्स की जाए तथा उनकी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से निर्धारित की जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुंदर उद्यान उपलब्ध हो सकें। आयुक्त यादव द्वारा क्षेत्र का गली-गली में भ्रमण कर सफाई, ड्रेनेज एवं जलप्रदाय व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के ध्यान में आया कि इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के स्वामित्व वाले कई खाली प्लॉटों पर कचरा एवं गंदगी एकत्रित है। इस पर उन्होंने आईडीए अधिकारियों से तत्काल चर्चा कर ऐसे प्लॉटों की बाउंड्री कराने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो निजी भूमि स्वामी अपने प्लॉट की बाउंड्री नहीं करते, उन पर निगम द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता इंदौर की पहचान है, और इसे बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नागरिकों से उन्होंने अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें, कचरा पृथक्करण करें एवं स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ इंदौर अभियान को निरंतर गति दें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर