बड़वानीः कलेक्टर ने किया ’जल जीवन मिशन’ के तहत जल निगम एवं पीएचई के कार्यो का निरीक्षण
बड़वानीः कलेक्टर ने किया ’जल जीवन मिशन’ के तहत जल निगम एवं पीएचई के कार्यो का किया निरीक्षण


बडवानी, 02 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में कलेक्टर जयती सिंह ने रविवार काे जल जीवन मिशन के तहत ग्राम विश्वनाथखेड़ा पहुंचकर जल निगम की प्रगतिरत सेगवाल-1 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के 2 प्रमुख घटकों इंटैकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति,प्लांट की निर्माण गुणवत्ता,मशीनों की स्थापना,जल शुद्धिकरण प्रक्रिया,जल प्रवाह की क्षमता, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन,ओवर हेड टैंक की स्थिति के संबंध जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जयति सिंह ने अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्षमता बढ़ाकर कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करे। कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण कार्य पर सबसे अधिक जोर देते हुए कहा कि इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की गुणवत्ता ऐसी होनी चाहिए कि यह परियोजना दीर्घकाल तक निर्बाध रूप से ग्रामीण समूह को जल प्रदान कर सके। पंपिंग कार्य,बाउंड्रीवाल निर्माण,अन्य फिनिशिंग कार्य जल्द पूर्ण कर प्रथम फेज की टेस्टिंग शीघ्र करे करवाएं।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन राज्य और केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम ब्राह्मणगांव में पीएचई विभाग द्वारा किये गये कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित नागरिकों से जल प्रदाय का समय एवं कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित सीईओ जनपद पंचायत ठीकरी को ग्राम पंचायत में स्वच्छता हेतु साफ- सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जल निगम के महाप्रबंधक, अधीक्षक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर