Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

Maharashtra, 2 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक जिलें में 'सी-ट्रिपल आईटी' केंद्र को मंज़ूरी दी गई है। टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी के सहयोग से दोनों जिलों मे एक-एक केंद्र स्थापित किए जाएंगे. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी है।
सी-ट्रिपल आईटी' केंद्रों में युवाओं को 'रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा एनालिटिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी और 'ऑटोमेशन जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इससे स्थानीय युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। इस निर्णय से उत्तर महाराष्ट्र के नाशिक और विदर्भ के अमरावती में विश्वस्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण के द्वार खुलेंगे। साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अत्याधुनिक तकनीक-आधारित कौशल जैसे आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इससे स्थानीय स्तर पर उद्योगों को कुशल जनशक्ति आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। नए उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्वरोजगार और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने कुछ दिनों पहले टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी को एक पत्र लिखकर नासिक और अमरावती ज़िले में सी-ट्रिपल आईटी स्थापित करने में सहयोग करने की अपील की थी। कंपनी ने पत्र पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आधिकारिक रूप से मंजूरी दी है। पवार के अनुसार ये केंद्र राज्य के औद्योगिक और कौशल विकास क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होंगे। यह 'कौशल-समृद्ध महाराष्ट्र' बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार