Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 2 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में जंगलराज कायम हैं, वहां अकेले जाना खतरे से खाली नहीं है। मेरे पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है जो वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी उसके लिए मैंने लिखकर पूछा था कि क्यों दी गई हैं, अगर सुरक्षा दी है तो पूरी तरह दीजिए।
यह बातें रविवार शाम को मुरादाबाद के कुंदरकी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सपा नेता मोहम्मद आजम खां ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मोहम्मद आजम खान ने कहा कि कमजोरों और अल्पसंख्यकों का वोट बंटना नहीं चाहिए। अगर हमारे जिस्म के टुकड़े करना चाहते हो जो कभी जुड़ेंगे नहीं, तो तुम भी बट जाना वरना एक साथ रहो और लोकतंत्र को बचाकर रखो। जज्बाती नारों पर मत जाना, किसी के धोखे में मत आना, फायदा बंटने में नहीं फायदा एकता में है। देश में एक बार मुस्लिम राष्ट्रपति बने लेकिन सिर्फ नाम के बने। मुसलमान को खुद तय करना होगा कि फायदा बांटने में है या एक रहने में। हम चाहते हैं देश से बर्बरता और कानून के नाम पर चल रहा फरेब खत्म हो।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल