Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बडगाम, 2 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बडगाम विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए अपना अभियान तेज़ कर दिया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने क्षेत्र के कई बूथों पर कई प्रभावशाली बैठकों का नेतृत्व किया।
अशोक कौल, बडगाम के जिला अध्यक्ष हकीम रुहल्ला, इम्तियाज़ भट, शेख बशीर और सुनीता रैना सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ, पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने और स्थानीय मतदाताओं से बातचीत करने के लिए हकरमुला बडगाम में बूथ संख्या 71, वाहपोरा बडगाम में बूथ संख्या ए.बी. 36 और 37, और आसपास के अन्य स्थानों का दौरा किया।
सभाओं को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने लोगों से पार्टी उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन को पूर्ण समर्थन देकर भाजपा के हाथ मज़बूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मोहसिन बडगाम में विकास, शांति और जवाबदेही के विजन का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कौल ने ज़ोर देकर कहा कि भाजपा एक पारदर्शी, जन-केंद्रित सरकार की पक्षधर है जो समाज के हर वर्ग को न्याय सुनिश्चित करे। उपेक्षा और पक्षपात के दिन अब खत्म हो गए हैं। बडगाम आधुनिक बुनियादी ढाँचे, बेहतर शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और रोज़गार के अवसरों का हक़दार है।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान दिया है, समान विकास और पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिया गया हर वोट स्थिरता, विकास और आत्मनिर्भरता के लिए दिया गया वोट है।
हकीम रुहल्ला ने कहा कि लोगों में भारी उत्साह भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बडगाम बदलाव के लिए तैयार है और आगा सैयद मोहसिन के लिए समर्थन हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता