Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा:योगेश
अयोध्या, 2 नवंबर (हि.स.)। बजरंग दल के तत्वाधान में रविवार को जिला अस्पताल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अयोध्या में कारसेवकों पर गोली कांड दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य शहीद कारसेवकों के अमर बलिदान को नमन करना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं, श्रद्धालुओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, अयोध्या महानगर संयोजक लाल योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है और इसे शहीद कारसेवकों की स्मृति को समर्पित किया गया है। कार्यक्रम में विहिप महानगर अध्यक्ष डॉक्टर अभय सिंह, प्रांत कार्य समिति सदस्य विजय सिंह बंटी, महानगर मंत्री अखिलेश, सह मंत्री अमित, संगठन मंत्री अभिषेक, विवेक तिवारी , विवेक ,यश डूबे, अरुण,राज, अमित पाठक, ज्ञानेंद्र विक्रम, यश सोनी, मोहित श्रीवास्तव, अविरल मौर्य, विष्णु शुक्ला, मोनिश सिद्दीकी, अंश सिंह, अमन प्रताप सिंह,अदबुल मोइन, आयुष्मान श्रीवास्तव, दिव्यांश, महेश, वासु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में एकता और समर्पण की भावना को सशक्त करते हैं
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय