Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


उदयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के सलूम्बर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के धोला काकर गांव में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कुएं में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें और पास ही रहने वाला एक बालक शामिल है। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार लोकेश पुत्र रूपलाल मीणा (11), माया मीणा पुत्री चोखा मीणा (13) व खुशबू पुत्री चोखा मीणा (10) निवासी धोलाकाकर गटेड़ घर से नहाने की बात कहकर निकले थे। देर तक घर लौटकर न आने पर परिजन उन्हें ढूंढने पहुंचे। इस दौरान कुएं में तीनों के शव नजर आए, जिन्हें देखकर परिजन स्तब्ध रह गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को सलूम्बर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उपसरपंच दामोदर लाल ने बताया कि कुआं बारिश के कारण लबालब भरा हुआ था। संभावना है कि पैर फिसलने पर एक बच्चे को बचाने के प्रयास में अन्य दोनों भी डूब गए। मृतक छात्राएं कक्षा 7वीं और 5वीं में पढ़ती थीं। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। गांव में घटना से भारी शोक व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता