Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (हि. स.)। रविवार शाम को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना श्यामनगर के पास हुई। तीनों गड़बेता राजपुर ग्राम के निवासी हैं। इनके नाम गियासुद्दीन मलिक, रहमत खान और मोक्तार दलाल हैं।
सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक घाटाल से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सवार सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को पहले घाटाल उपसंभागीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए विष्णुपुर अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता