Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उमरिया, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आये दिन बाघ एवं बाघिन के कोई न कोई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देख पर्यटक दिल थाम लेते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो रविवार को बघिन रॉ का भी वायरल हुआ है जिसमें अपने चार शावकों के साथ मस्ती के साथ रोड पार करते नजर आ रही है, इस दृश्य को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और अपने कैमरों मे यादगार के लिये कैद कर लिये तो वहीं इस वीडियो को वायरल भी कर दिये।
आपको बता दें कि रॉ बाघिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की यह मशहूर मादा बाघ है जो बांधवगढ़ के खितौली कोर जोन में विचरण करती है, पर्यटक इसकी चाल और इसके अंदाज के दीवाने हैं, या यूं कहें कि यह खितौली जोन की शान है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी