राजस्थान की एक मात्र अष्टकोणीय बावड़ी में विशाल दीपोत्सव कार्यक्रम 3 काे
राजस्थान की एक मात्र अष्टकोणीय बावड़ी में विशाल दीपोत्सव कार्यक्रम 3 काे


बीकानेर, 2 नवंबर (हि.स.)। स्थानीय वैधनाथ महादेव मंदिर, फूलनाथ तालाब (राजस्थान की एक मात्र अष्टकोणीय बावड़ी ) पर जनसहयोग से विशाल दीपोत्सव कार्यक्रम 3 नवम्बर सोमवार को आयाेजित हाेगा।

वैधनाथ महादेव क़े परमभक्त और सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रेमकुमार व्यास ने बताया कि ये कार्यक्रम कई वर्षो से कार्तिक मास में दीपावली क़े बाद किया जाता है और 3 नवम्बर, सोमवार को प्रदोष होने क़े कारण यह भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम जनसहयोग से किया जायेगा। बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमारी संस्था की भी पिछले एक-दाे साल से सक्रिय भागीदारी रही है और इस साल भी संस्था क़े सभी पदाधिकारी तन- मन-धन से इसे सफल बनाने में सहयोग करेंगे l साथ ही व्यास ने बीकानेर क़े सभी धार्मिक आस्था रखने वाले सभी बहन भाइयों से आग्रह किया है कि इसे भव्य बनाने में अपना व्यक्तिश : सहयोग उपस्थित होकर देवेl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव