Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिवनी, 14 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरई वन डिपो के पास स्थित लगभग 50 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में शुक्रवार को वन विभाग की टीम द्वारा तोड़फोड़ किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बरघाट थाने में पुलिस अधीक्षक सिवनी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए विहिप के अखिलेश सिंह चौहान ,बरघाट विधानसभा के विधायक कमल मर्सकोले सहित विहिप, बजरंग दल के लोगो ने संबंधित वन अधिकारियों,कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की है।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट ललित गठरे ने शुक्रवार की देर रात्रि जानकारी दी कि इस प्रकरण में उप संभागीय प्रबंधक अनिल कुमार क्षत्रिय, कार्यवाहक परियोजना क्षेत्रपाल रवि गेडाम तथा दिनेश झारिया,रंेजर पिचले, रेंजर शैलेन्द्र परते, डिप्टी रेंजर मसराम ,नाकेदार मानेश्वर, नाकेदार भारती मेडम , चौकीदार जानकी बिसेन, वाहिद खान, गोविद सोलकी , राजेन्द्र चौहान, शिवप्रसाद बिसेन, हसीब खान, जावेद खान, नाकेदार बरकडे पर बीएनएस की धारा 298,302, 3,5, के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया