आम नागरिकों को समय पर सहायता करें अधिकारी : उपायुक्‍त
गुमला, 14 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अधिकारियों से सभी प्रकरणों का कानूनी प्रावधान और प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने अधिकारियों से गंभीर और लंबित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग करने
ग्रामीणों की बातें सुनती हुई उपायुक्‍त प्रेरणा दीक्ष‍ित


गुमला, 14 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अधिकारियों से सभी प्रकरणों का कानूनी प्रावधान और प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने अधिकारियों से गंभीर और लंबित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग करने कहा।

उपायुक्‍त ने मामलों के समाधान प्रक्रिया में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरतने को कहा। उपायुक्‍त शुक्रवार को समाहरणालय में जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर आयो‍जित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं दूर-दराज़ ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोग शामिल हुए। लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त के समक्ष रखा। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मी जनहित से जुड़े मामलों में संवेदनशील रवैया अपनाते हुए आम नागरिकों को समयबद्ध सहायता प्रदान करें। ताकि जन शिकायत निवारण दिवस के उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी और त्वरित समाधान को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की शिकायतें और आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, म्यूटेशन एवं राजस्व संबंधी प्रकरण, पेंशन से संबंधित मामले, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्‍य शामिल रहे।

मौके पर उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar