बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर संघ कार्यालय में मनाई गई खुशी
गुमला, 14 नवंबर (हि.स.)। बिहार में एनडीए की जीत की खुशी में संघ कार्यालय में शुक्रवार को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खु‍शियां मनाई और पटाखे फोड़े गए। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संतोष झा ने कहा कि एनडीए की जीत एनडीए की ओर से कि
मिठाई खिलाते हुए तस्‍वीर


गुमला, 14 नवंबर (हि.स.)।

बिहार में एनडीए की जीत की खुशी में संघ कार्यालय में शुक्रवार को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खु‍शियां मनाई और पटाखे फोड़े गए।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संतोष झा ने कहा कि एनडीए की जीत एनडीए की ओर से किए गए बिहार में विकास कार्य के अनुरूप हुआ। विपक्ष ने ठीक से अपनी भूमिका नहीं निभाई। सकारात्मक मुद्दे को छोड़कर नकारात्मक मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए। इसका कोई ठोस आधार नहीं था और यही कारण है कि जनता के बीच अपनी बात उचित ढंग से नहीं रख पाए। उन्‍होंने कहा कि इसका नतीजा है बिहार में आज एनडीए ने साल 2010 का भी रिकॉर्ड तोड दिया।

कार्यालय प्रमुख मुद्रिका ने बिहार के सभी विकासवादी सोच के लोगों के प्र‍ति आभार जताया।

मौके पर जिला प्रचारक अजीत, विभाग प्रचारक शम्मी सहित कई अन्‍य स्‍थानीय लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar