पंजाब के पूर्व डीआईजी को सीबीआई ने फिर से रिमांड पर लिया
पंजाब के पूर्व डीआईजी को सीबीआई ने फिर से रिमांड पर लिया


- विजिलेंस ब्यूरो ने भी प्रोडक्शन वारंट के लिए मोहाली कोर्ट में याचिका लगाई

चंडीगढ़, 01 नवंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए पंजाब के पूर्व डीआईजी एचएस भुल्लर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने शनिवार को उन्हें फिर कोर्ट से पांच दिन की रिमांड पर ले लिया। सीबीआई ने शुक्रवार को आवेदन दाखिल किया था, जिसमें 29 अक्टूबर को दर्ज किए गए आय से अधिक संपत्ति के मामले में रिमांड की मांग की गई थी।

भुल्लर के वकील एचएस धनोहा और आरपीएस बारा ने इसका विरोध किया, लेकिन सीबीआई ने तर्क देते हुए कहा कि उन्हें और सबूत इकठ्ठा करने हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी विजिलेंस ने भी आय से अधिक संपत्ति मामले में भुल्लर को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए मोहाली कोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। मोहाली कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है।

विजिलेंस ने 31 अक्टूबर को भुल्लर पर केस दर्ज किया था। सीबीआई के वकील ने कहा कि विजिलेंस ने सिर्फ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा