प्रदेश के खिलाड़ियों को नादौन में मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं : सुनील शर्मा बिट्टू
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने किया 66वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स का शुभारंभ


हमीरपुर, 01 नवंबर (हि.स.)। लड़के-लड़कियों की 66वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आरंभ हो गई। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों के मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए कई सराहनीय निर्णय लिए हैं। प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए डाइट मनी और पुरस्कार राशि में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है और इनके लिए बेहतरीन सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है। नादौन में लगभग 110 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिलेंगी और वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली जिला हमीरपुर की धाविका मनीषा की सराहना करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने सभी प्रतिभागियों को इनसे प्रेरणा लेते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों एवं युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है और जब एक खिलाड़ी सफल होता है तो पूरा देश सफल होता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारत की युवा शक्ति को एक नई पहचान दी थी और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उसी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे किसी भी क्षेत्र में सुधार के लिए अपने सुझाव प्रदेश सरकार के साथ अवश्य साझा करें।

इस अवसर पर सुनील शर्मा बिट्टू ने अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता धाविका मनीषा और उनके परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए हिम अकादमी स्कूल के प्रबंधक पंकज लखनपाल को भी सम्मानित किया गया।

1500 मीटर दौड़ में हमीरपुर के आर्यन और बिलासपुर की सविता ने जीते स्वर्ण

प्रतियोगिता की पहली स्पर्धा 1500 मीटर दौड़ में हमीरपुर के आर्यन ने स्वर्ण, कांगड़ा के अमित पटियाल ने रजत और बिलासपुर के सूर्यांश शर्मा ने कांस्य पदक जीता। लड़कियों के वर्ग में बिलासपुर की सविता को स्वर्ण, इसी जिला की वंशिका को रजत और हमीरपुर की मन्नत को कांस्य पदक मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा