Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ हमीरपुर के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम ने आज हमीरपुर बाईपास से गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ तक नई सड़क का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. रजनीश गौतम (सचिव), प्रो. (डॉ.) संजय कुमार (प्राचार्य, गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी) उपस्थित रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए जगदीश गौतम (एम.डी.) ने कहा कि गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की स्थापना एक छोटे से प्रयास से हुई थी, लेकिन आज यह संस्थान शिक्षा का मजबूत स्तंभ बन चुका है। यह उपलब्धिटीम, विद्यार्थियों और स्थानीय समाज के सहयोग से संभव हो सकी है। सड़क की उपलब्धता क्षेत्रीय विकास के लिए आधारशिला होती है।
उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए श्रेष्ठ वातावरण प्रदान करना भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा