अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती 13 व 14 नवम्बर को अम्बाला में
अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती 13 व 14 नवम्बर को अम्बाला में


सोलन, 01 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा तथा केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण 13 व 14 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

सेना भर्ती कार्यालय शिमला के एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि 13 व 14 नवम्बर को भर्ती प्रक्रिया खड्गा स्पॉर्ट्स स्टेडियम अम्बाला कैंट में आयोजित की जाएगी। इस विषय में प्रथम चरण के कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को 31 अक्तूबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपने लॉगइन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है तो वह सुबह 10.00 बजे से शाम 02.00 बजे तक सेना भर्ती कार्यालय में आ कर सम्पर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा