Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 01 नवम्बर (हि.स.)। जिले के नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक स्थित रेलवे खंडहर बिल्डिंग में देशी शराब की खरीद-बिक्री के वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने छापामारी की।
इस दौरान 80 लीटर देशी शराब बरामद की गई। वायरल वीडियो में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। इस संबंध में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कटिहार पुलिस द्वारा लगातार शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1,277 लीटर देशी और 3,106 लीटर विदेशी, कुल 4,383 लीटर शराब बरामद की गई है और 246 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
नगर थाना क्षेत्र में पूर्व में भी शराब संबंधी शिकायतों के विरुद्ध कई कार्रवाई की गई है। विभिन्न तिथियों में चार प्राथमिकी दर्ज की गई, जिनमें 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 336.5 लीटर देशी और 09 लीटर विदेशी, कुल 345.5 लीटर शराब बरामद की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह