Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 01 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डा के नए निदेशक के रूप में विक्रम सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने हाल ही में सेवानिवृत्त हुए पीआर बेउरिया के स्थान पर यह जिम्मेदारी ग्रहण की, जिन्हें एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) में उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए याद किया जा रहा है।
लगभग तीन दशक के अनुभव वाले विमानन प्रबंधन विशेषज्ञ विक्रम सिंह ने वर्ष 1995 में एएआई में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोलकाता एयरपोर्ट, भारतीय विमानन अकादमी नई दिल्ली तथा एएआई मुख्यालय में महत्वपूर्ण परिचालन और प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
विक्रम सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और बिट मेसरा, रांची से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एयरपोर्ट संचालन, एयरसाइड मैनेजमेंट, स्लॉट आवंटन, प्रशिक्षण और चेंज मैनेजमेंट के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
उन्होंने हवाई अड्डा कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए, ई-लर्निंग पाठ्यक्रम विकसित किए तथा आईसीएओ क्वालिफाइड कोर्स डेवलपर का प्रमाणन प्राप्त किया। विशेष आयोजनों के दौरान बड़े पैमाने पर उड़ानों की सुचारू व्यवस्था, नई नीतियों के कार्यान्वयन, कोलकाता, पटना और कुशीनगर हवाई अड्डों के नए अवसंरचना संचालन में सक्रिय भूमिका और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के कई नवीन उपाय उनके उल्लेखनीय कार्यों में शामिल हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद, सिंह ने कहा कि वे यात्री सुविधाओं में और सुधार, सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने तथा परिचालन दक्षता बढ़ाने पर प्राथमिकता से काम करेंगे। साथ ही, नवाचार, स्थिरता और सभी हितधारकों के सहयोग पर फोकस करते हुए एएआई की उत्कृष्ट विमानन सेवाओं की दृष्टि को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखेंगे।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर