महासमुंद : प्रथम पाली में बीएलओ एवं द्वितीय पाली में बीएलए का प्रशिक्षण 03 नवम्बर को
महासमुंद : प्रथम पाली में बीएलओ एवं द्वितीय पाली में बीएलए का प्रशिक्षण 03 नवम्बर को


महासमुंद, 1 नवंबर (हि.स.)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशन अनुसार जिले में बीएलओ एवं बीएलए का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने शन‍िवार को आदेश जारी कर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि 03 नवम्बर 2025 को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में बीएलओ एवं द्वितीय पाली में बी.एल.ए. का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण का निरीक्षण करें तथा बीएलओ द्वारा उठाए जाने वाले सभी प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान करें। साथ ही बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मास्टर ट्रेनर एवं हेल्प डेस्क के संपर्क नंबर साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रलेखन सहित फोटोग्राफ संधारित रखी जाएगी, जिसे पुनरीक्षण कार्य की निगरानी एवं मूल्यांकन में उपयोग किया जाएगा। कलेक्टर लंगेह ने सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल