दसेहड़ा में सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का भव्य शुभारंभ, सेवा और समर्पण का संकल्प
दसेहड़ा में एनएसएस शिविर के शुभारंभ अवसर पर।


मंडी, 01 नवंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दसेहड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ हुआ। सात दिवसीय विशेष कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रसिद्ध ठेकेदार एवं समाजसेवी परस राम ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को समाजसेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना विकसित करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राधानाचार्य हुक्म चंद ने की। उन्होंने स्वयंसेवकों को ग्रामीण विकास में योगदान देने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के महात्मा गांधी के संकल्प को दोहराने के लिए प्रेरित किया।

पहले दिन स्वयंसेवकों ने दसेहड़ा गांव में स्वच्छता उद्घाटन कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम करके बढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शशि शर्मा एवं ज्योति ने आगामी 6 दिनों में स्वयंसेवकों में सेवा,समर्पण और राष्ट्रीयता की भावना के विकास के लिए में क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। जिसमें पेय जल श्रोतों की सफाई, ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ संपर्क, वार्तालाप एवं उनके घर में जाकर सम्मान पत्र समर्पित करने की रूपरेखा ग्राम के रास्तों, वृक्षारोपण, जन संपर्क एवं अन्य नागरिकों से चर्चा, परिसर के अंदर और बाहर की स्वच्छता और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने की रूपरेखा मुख्य अतिथि के समक्ष रखी । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी शशि शर्मा एवं ज्योति ने किया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सूबेदार मेजर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट नरेश आजाद ने भी बच्चों को अपना शुभ संदेश दिया। पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गीता नंद ने समस्त स्वयंसेवकों को शुभ संदेश प्रस्तुत करते हुए कहा कि पाठशाला छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना से कार्य करने क्षमताओं का विकास कर उच्च मानदंडों को स्थापित कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा